अनिल मिश्र/पटना. दिन मंगलवार तिथि चैत्र पूर्णिमा। चुनाव प्रचार के पहले मंदिर में पूजा-पाठ उसके बाद दो करोड़ रुपए की रेंज रोवर गाड़ी और उसके साथ-साथ लगभग एक सौ लग्जरी गाड़ियों का काफिला ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मंच के प्रमुख रहे उपेंद्र कुशवाहा के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर भाजपा सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी पार्टी के लिए गले की हड्डी बन गए हैं।
भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह चुनाव प्रचार का आगाज किया। आरा से सीधे काराकाट के दनवार गांव पहुंचकर ठाकुरवाड़ी में पूजा-पाठ किया। उसके बाद रेंज रोवर गाड़ी से दनवार होते कछवा से नासरीगंज पहुंचे। जहां लोगों ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया वहीं बुलडोज़र से फूलों का बरसात कर दिया ।
भोजपुरी के मशहूर गायक एवं फिल्म अभिनेता पवन सिंह को चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद पं बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने और उनके चुनाव नहीं लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। कभी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू के खिलाफ पवन सिंह के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव न लड़कर अपने गृह क्षेत्र काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार बनने के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को भी दुविधा में डाल दिया है।
काराकाट लोकसभा क्षेत्र रोहतास और औरंगाबाद जिले के छह विधान सभा क्षेत्र को मिलाकर 2008के परिसीमन में बना है। यहां 3लाख यादव, ढाई लाख कुर्मी -कुशवाहा डेढ लाख मुस्लिम के साथ-साथ 2 लाख राजपूत, पचहत्तर हजार ब्राह्मण एवं पचास हजार भूमिहार मतदाता हैं। यही सवर्ण मतदाता और अपने गृह क्षेत्र होने के कारण पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। जिसके कारण काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के तरफ से भाकपा माले के राजाराम सिंह को भी विजयी होने में गले का फांस बन गए हैं। इधर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि ग्लैमर से कुछ नहीं होता है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस ने मोदी की घुसपैठियों वाली टिप्पणी के खिलाफ जताई नाराजगी, चुनाव आयोग में की शिकायत
फिल्म एक्ट्रेस नेहा शर्मा के बल पर भागलपुर चुनाव की तैयारी
हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी: पश्चिम बंगाल में जहां हुई हिंसा, वहां न हों लोकसभा चुनाव