पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी में इंदौर हाईकोर्ट की युगल पीठ ने भी कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल की अपील आज खारिज कर दी है. कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम की नाम वापसी के बाद मोती सिंह ने कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारी की अपील की थी. जस्टिस एसए धर्माधिकारी की खंडपीठ में शुक्रवार दोपहर पटेल की अपील पर सुनवाई हुई थी. जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 30 अप्रैल को पटेल की याचिका खारिज की थी. इसी के खिलाफ उन्होंने अपील की गई थी.
हाईकोर्ट की डबल बैंच से याचिका खारिज होने के बाद अब कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पांच मई तक अपील दायर करा दी जाएगी. मोतीसिंह पटेल के अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल ने हाईकोर्ट डबल बैंच से अपील खारिज होने की पुष्टि की है. उन्होंने फैसले की कॉपी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में अपील की बात भी कही. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नाम वापस लिए जाने को आधार बनाकर मोतीसिंह पटेल उम्मीदवारी का हक मांग रहे हैं. जबकि उनका नामांकन स्कूटनी में ही रद्द हो चुका है. इसके पीछे तर्क है कि पटेल ने कांग्रेस की ओर से फॉर्म बी स्कूटनी के दिन पेश नहीं किया. न ही निर्दलीय के रूप मैदान में बने रहने के लिए 10 प्रस्तावकों को शामिल किया था. उन्होंने सिर्फ एक प्रस्तावक रखा था. अपील पर फैसला आने के बाद कांग्रेस के सब्स्टिट्यूट कैंडिडेट मोती सिंह पटेल ने कहा कि मेरे द्वारा उठाए गए विधिक बिंदुओं पर हाईकोर्ट के निर्णय से मैं असंतुष्ट होकर सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका के लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं, विधि विशेषज्ञ के अभिमत के आधार पर फैसला लूंगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी फॉर्म बी में अक्षय कांति बम के साथ सब्स्टिट्यूट कैंडिडेट के रूप में मोतीसिंह पटेल का नाम दिया था. स्कूटनी में पटेल का नामांकन खारिज कर दिया गया था. इसके बाद मुख्य प्रत्याशी अक्षय ने भी 29 अप्रैल को नाम वापस ले लिया. इसके चलते कांग्रेस मैदान से पूरी तरह बाहर हो गई थी. अब कांग्रेस चाहती है कि यदि अक्षय ने नाम वापसी की है तो हमारे सब्स्टिट्यूट कैंडिडेट मोती सिंह पटेल को नामांकन स्वीकार करते हुए उन्हें चुनाव लडऩे का मौका दिया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर: बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, रेवती रेंज परिसर में घटना से सनसनी
MP : कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में शामिल
एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी सहित 17 लोगों पर 307 की धारा बढ़ाई, 17 साल पुराना है मामला..!
MP: इंदौर की होटल डेस्टिनी में हैदराबाद की युवती ने लगाई फांसी