धर्मशाला. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2024 के प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत कर ली है. टीम ने मौजूदा सीजन के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया. चेन्नई की पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद यह पहली जीत है. इस जीत से CSK पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. चेन्नई के पास 11 मैचों के बाद 12 अंक हैं.
धर्मशाला मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए. जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी. रवींद्र जडेजा ने दोहरा प्रदर्शन किया. उन्होंने 26 बॉल पर 43 रन की पारी खेली. इतना ही नहीं, 3 विकेट भी हासिल किए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया
आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया
आईपीएल: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराया
आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया
आईपीएल: राजस्थान ने लखनऊ को आसानी से किया पस्त, प्लेऑफ में जगह पक्की