रायपुर. छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रेन के सामने अचानक धड़धड़ाकर पहाड़ी के चट्टान गिरने लगे. कई डिब्बे पटरी से उतर गए. जगदलपुर के किरंदुल-कोत्तावलासा ट्रेन रूट में बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच रविवार को लैंडस्लाइड हो गया. लैंडस्लाइड का मलबा पटरी पर गिर गया था. इसकी वजह से उस पर से गुजरने वाली मालगाड़ी डिरेल हो गई.
हादसे में ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इस वजह से घंटों देर तक दूसरे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने सबसे पहले अन्य ट्रेनों का उस मार्ग पर संचालन रोक दिया. इसके बाद रेलवे की टीम ने तुरंत घटनास्थल पहुंची और रूट को साफ किया. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिली रायबरेली की कमान, कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्जर्वर
छत्तीसगढ़ : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 नक्सलियों ने सुरक्षा बल के सामने किया सरेण्डर
छत्तीसगढ़ में जवानों ने महिला समेत 7 नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद