जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया है.
श्रीकला के टिकट काटे जाने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं और इन्हीं अटकलों के बीच रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्पष्टीकरण देते हुए सभी अटकलों को खारिज किया था कि श्रीकला का टिकट नहीं कटेगा. हालांकि आज सोमवार को फिर से इस बात को लेकर जौनपुर की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटकर बसपा ने श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. श्याम सिंह यादव सोमवार को यानी कि आज नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि श्रीकला पहले ही बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाहुबली धनंजय सिंह जेल से जमानत पर बाहर निकले हैं. वहीं भाजपा ने रामकृपाल सिंह को जौनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. बाबू सिंह कुशवाहा बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: DGP ने UPSC में चयनित पुलिस कर्मियों के बेटियों को किया सम्मानित
UP: कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, राम गोपाल ने बताया कब करेंगे नामांकन
UPSC INDIA : तेलंगाना की अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में किया तीसरी रैंक हासिल
UP के CM योगी बोले, जिस माफिया के नाम पर कर्फ्यू लग जाता था, हमारे शासन में उसकी पेंट गीली हो गई..!