बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत, आंधी से कई जगह पेड़ गिरे, रेल सेवा पर भी असर

बंगाल में बारिश से 12 लोगों की मौत, आंधी से कई जगह पेड़ गिरे, रेल सेवा पर भी असर

प्रेषित समय :18:19:22 PM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में हो रही भारी बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई. बिजली गिरने से पूर्व बर्धमान में 5 और पश्चिम मेदिनीपुर और पुरुलिया में 2-2 लोगों की मौत हो गई. वहीं नादिया में दीवार ढहने से 2 और साउथ 24 परगना में पेड़ गिरने से 1 शख्स की मौत हो गई.

भारी बारिश के कारण रेल और हवाई यातायात बाधित भी बाधित रहा. पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन की सियालदह-कैनिंग लाइन पर तेज हवा के चलते तारों पर पेड़ गिरने से रेल सेवाएं करीब एक घंटे तक प्रभावित रही. वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता की तरफ जाने वाली तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं कोलकाता से रांची जा रही फ्लाइट तेज हवाओं के चलते उड़ान नहीं भर सकी. मौसम विभाग ने 10 मई तक राज्य में इसी तरह आंधी-तूफान की आशंका जताई है.

सोमवार से हो रही भारी बारिश

कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार (6 मई) को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई. मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली.

बंगाल की खाड़ी में नमी के चलते बदला मौसम

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण झारखंड में बन साइक्लोनिक सर्कुलेशन पॉइंट और बंगाल की खाड़ी में नमी आने से पश्चिम बंगाल के मौसम में बदलाव हुआ है, जो अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा.

पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है. देश के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले पांच दिन हीट वेव से राहत मिल सकती है. वहीं उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में पूर्वी उत्तर प्रदेश को छोड़कर अधिकांश हिस्सों तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

अगले तीन दिनों का मौसम का अनुमान

8 मई- गुजरात समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

- राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्टप्त के साथ गुजरात में भी लू चलेगी.
- तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने का अलर्ट है.

9 मई- बंगाल - पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट

- पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है.
- राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में उमस और हीट वेव चलने का अलर्ट है.

10 मई - 4 राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना

- पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.
- दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी: पश्चिम बंगाल में जहां हुई हिंसा, वहां न हों लोकसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में चुनाव आयोग का एक्‍शन, थाना प्रभारियों को पद से हटाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कूच बिहार दौरे को रद्द करने चुनाव आयोग ने दी सलाह, 19 अप्रेल को पहले चरण में होना है मतदान