किसान आंदोलन ने रोकी रेल: गोरखपुर से जम्मू, अंबाला, चंडीगढ़ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

किसान आंदोलन ने रोकी रेल: गोरखपुर से जम्मू, अंबाला, चंडीगढ़ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

प्रेषित समय :15:34:52 PM / Tue, May 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. किसान आंदोलन के अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर कारण तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से कई के मार्ग परिवर्तन, कई शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर यात्रा प्लान करें.

ये हैं प्रभावित ट्रेनें

- गाजीपुर सिटी से 10 मई को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
- काठगोदाम से 07 मई को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
-भागलपुर से 09 मई को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
-गुवाहाटी से 08 मई को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
- कटिहार 08 एवं 09 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.
-जयनगर से 10 मई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.
- पूर्णिया कोर्ट से 08 एवं 09 मई को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.
- जयनगर से 10 मई को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुलिस कमिश्नर के ईमेल पर दिल्ली में फिर एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

सुनीता केजरीवाल बोली, दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी का जबाव अपने वोट से देगी जनता..!

दिल्ली: महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी, LG बोले- नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति