राजस्थान : बकरे का कलेजा खाते ही युवक की मौत, गले में जाकर अटका, सांसे बंद होने के बाद ही निकला

राजस्थान : बकरे का कलेजा खाते ही युवक की मौत, गले में जाकर अटका, सांसे बंद होने के बाद ही निकला

प्रेषित समय :18:55:57 PM / Wed, May 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रहने वाले एक युवक ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बकरे के कलेजे का हिस्सा खाया, लेकिन वह गले में अटक गया और उसके कारण मौत हो गई. यह हिस्सा कच्चा खाया गया था, जो गले की नलकी में फस गया था. घटना डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना इलाके में स्थित एक गांव की है.

मृतक ने बकरे को काटकर खाया था कच्चा कलेजा

पुलिस ने बताया हड़मतिया गांव में रहने वाला रूपसी परमार 40 साल का था. वह गांव में मीट बेचने का काम करता था. कल रात को उसने एक बकरा काटा था और उसको काटने के बाद उसका कलेजा कच्चा खाया था. लेकिन वह उसके गले की श्वास नदी में फस गया. वह वहीं बेहोश होकर गिर गया. उसे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. आज सवेरे उसका पोस्टमार्टम किया गया तब जाकर यह खुलासा हुआ कि उसकी मौत दम घटने से हुई है . उसके गले से मीट का टुकड़ा निकाला गया है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मीट खाया उसी ने जान ले ली

माना जाता है कि बकरे के कलेजे का हिस्सा खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. उसमें विटामिन और प्रोटीन भारी मात्रा में होती है. यही कारण है बकरे के शरीर में उसके कलेजे का हिस्सा सबसे ज्यादा महंगे दामों पर बिकता है. जिस युवक की मौत हुई है, उसके तीन बच्चे हैं. जिनमें दो बेटे और एक बेटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस में घुसी, बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

हाईकोर्ट ने कहा, राजस्थान सरकार सुनिश्चित करे कोई बाल-विवाह न हो

राजस्थान: कोटा मे केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर निकाली विशाल रैली