पलपल संवाददाता, मंडला। एमपी के मंडला स्थित रामनगर में उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब साप्ताहिक बाजार में तेज आंधी के साथ एक विशाल पेड़ भरभराकर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से खरीददारी करने आई दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 36 लोगों को चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सात घायलों की हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया गया है कि रामनगर में सप्ताह में एक दिन बाजार लगता है, जहां पर आसपास गांव के लोग अपनी जरुरतों की चीजे खरीदने के लिए आते है। बीती शाम भी ग्रामीणों की बाजार में भीड़ लगी थी, सभी लोग अपनी जरुरतों का दुकानों से सामान खरीद रहे थे, हर तरफ भीड़ लगी रही। इस बीच तेज आंधी चली और बाजार में लगा पीपल का पुराना पेड़ भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से सुक्कोबाई झारिया व खुजलो बाई के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 36 लोगों को चोटें आई, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सात घायलों की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद यहां पर अफरातफरी का माहौल रहा, यहां तक कि व्यापारी भी अपनी दुकानें समेट कर घरों को चले गए। चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर सलोनी सिडाना जिला चिकित्सालय पहुंची और घायलों का हाल जाना। वहीं चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पीडि़तों को दवाइयों से लेकर भोजन, रुकने से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं दी जाए, यहां तक कि तत्कालिक आर्थिक सहायता देने क बात कही।
आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, प्लेऑफ का पेच फंसा
लोकसभा चुनाव: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
JABALPUR: चोरी के वाहन बेचने से पहले पकड़ा गया शातिर बदमाश, 8 दो पहिया गाडिय़ां बरामद