JABALPUR: चोरी के वाहन बेचने से पहले पकड़ा गया शातिर बदमाश, 8 दो पहिया गाडिय़ां बरामद

JABALPUR: चोरी के वाहन बेचने से पहले पकड़ा गया शातिर बदमाश, 8 दो पहिया गाडिय़ां बरामद

प्रेषित समय :20:06:15 PM / Mon, May 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा पुलिस ने शातिर चोर मेहताब हुसैन को उस वक्त पकड़ा है. जब वह चोरी की गई बिना नम्बर की स्कूटी बेचने की फिराक में बड्डा दादा मैदान में घूम रहा था. पकड़े गए शातिर बदमाश मेहताब से पूछताछ में पुलिस ने चोरी की 8 गाडिय़ां बरामद की है, जिनकी कीमत पांच लाख रुपए के लगभग है. पुलिस अब शातिर चोर से शहर में हुई वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मेहताब हुसैन पिता अब्दुल बारी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगासागर एकता चौक अकबर का बाडा मदनमहल शातिर चोर है. जिसने शहर सहित आसपास के जिलों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. मेहताब हुसैन चोरी की स्कूटी लेकर बड्डा दादा मैदान के पास घूमकर लोगों से सस्ते दामों में वाहन बेचने की बात कर रहा था. इस बात की खबर मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख मेहताब हुसैन भाग निकला. पुलिस ने पीछा करते हुए मेहताब को पकड़ा और वाहन संबंधी कागजात पूछे, संतोषजनक जबाव न देने पर थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने मेहताब हुसैन के कब्जे से चोरी की आठ गाडिय़ां बरामद की है. बरामद की गई गाडिय़ां तिलवारा थानाक्षेत्र व दमोह जिला से चोरी की है. शातिर बदमाशों को पकडऩे में गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे, एसआई अनिल कुमार, योगेन्द्रसिंह, एएसआई राजेश पटेल, आरक्षक हिमलेश वैद्य, प्रेमनारायण रजक, अरुण रघुवंशी, आरक्षक अश्वनी, संतोष जाट,  अनिलए पुष्पराज, शैलेन्द्र, यशवंत, आशीष प्रताप सिंह, महिला आरक्षक  मेधा दुबे की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : रीवा में ट्रिपल मर्डर, देवर ने चाकू से गला रेतकर की भाभी और दो भतीजियों की हत्या, शवों को तालाब में फेंका

एमपी: लाड़ली बहनों के खाते में आए 1250 रुपए, सीएम मोहन यादव बोले प्राण जाए पर वचन न जाए, भेज दिए है बहनों को रुपए..!

एमपी: DGP ने UPSC में चयनित पुलिस कर्मियों के बेटियों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़: अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, एमपी से नक्सलवाद किया सफाया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूटा

CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद

एमपी: खुदाई में विष्णु भगवान की मिली 1 हजार साल पुरानी 9 मूर्तियां, श्रद्धालुओं का दर्शनों को लगा तांता