उप्र: पहले छात्रा का जबरन कराया था धर्म परिवर्तन, अब रेप के बाद ट्रेन के आगे फेंका

उप्र: पहले छात्रा का जबरन कराया था धर्म परिवर्तन, अब रेप के बाद ट्रेन के आगे फेंका

प्रेषित समय :08:39:57 AM / Thu, May 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बरेली। बरेली में एक सिरफिर ने महीनेभर पहले छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन कराया. आरोपी ने अब छात्रा का रेप कर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब छात्रा कॉलेज जा रही थी. घटना फतेहगंज पूर्वी इलाके की बताई जा रही है. मृत छात्रा के परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान लक्ष्मी यादव के रूप में जबकि आरोपी की पहचान फरियाद के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. मृत छात्रा के परिजन का आरोप है कि आरोपी पिछले 6-7 महीने से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. पिछले महीने ही आरोपी फरियाद ने लक्ष्मी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया था.

जानकारी के मुताबिक, छात्रा को ट्रेन के आगे फेंके जाने और उसकी मौत की जानकारी के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. कहा जा रहा है कि सीमा विवाद के कारण दो थानों की पुलिस मामले से पल्ला झाड़ती रही. परिजन छात्रा की लाश को लेकर ऑटो से दोनों थानों के बीच चक्कर काटते रहे. छात्रा की लाश को घंटों दो थानों के बीच चक्कर काटने के बाद परिजन ने उसकी लाश को सड़क पर रखकर हंगामा किया. उधर, करनी सेना ने भी मामले को लेकर हंगामा काटा और थाने का घेराव किया, जिसके बाद फतेहगंज पूर्वी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया और छात्रा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाने में मौजूद छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. 

मृत नाबालिग छात्रा के परिजन के मुताबिक, पुलिस उन्हें घंटों दौड़ाती रही और हत्या का मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती रही. आखिर में पुलिस ने न सिर्फ मामला दर्ज किया, बल्कि आरोपी फरियाद को गिरफ्तार भी कर लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज चित्रकूट में बना, दिखने में है भगवान राम के धनुष-बाण जैसा

मुश्किल में पूर्व सांसद जयाप्रदा: उत्तर प्रदेश कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित

#RajyasabhaElection उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव किसके लिए चुनौती?