श्रीनगर. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो देश में हो रहा है, उससे यह बात तो साफ है कि तीन चरणों में हुए मतदान के बाद भाजपा हार रही है. अब जनता अच्छी तरह से पहचान गई है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लडऩा चाहती है. इसलिए भाजपा हिंदू-मुसलिम का झगड़ा कराना चाहते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं. अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे.
कांग्रेस अक्सर ये आरोप लगाती आई है कि भारतीय जनता पार्टी की वास्तविक मंशा संविधान को बदलना तथा आरक्षण खत्म करना है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में जनता से उन्हें 400 से अधिक सीट जिताने के लिए कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उच्चतम न्यायालय के राम मंदिर से संबंधित फैसले को पलट दिया जाएगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार दावे पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा देश के संविधान को बदल देगी. प्रमुख दलित नेता व भाजपा सहयोगी अठावले ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गांधी को यह दावा करने से रोका जाना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, जजों को दिए जाने वाले घरों से जुड़ा मामला, मांगा जवाब
पुलिस कमिश्नर के ईमेल पर दिल्ली में फिर एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
सुनीता केजरीवाल बोली, दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी का जबाव अपने वोट से देगी जनता..!
दिल्ली: महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी, LG बोले- नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति