पटना. बिहार भागलपुर के रंगरा थाना क्षेत्र में भवानीपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर आज सुबह हाईवा और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि पूर्णिया से आ रही कार की भवानीपुर गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार एक हाईवा से आमने सामने की टक्कर हो गई. वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक हाईवा लेकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान नवगछिया निवासी कैपिस्टन यादव (32) और सनोज यादव (30) तथा खगडिय़ा के प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मित्र पूर्णिया में ढाबा चलाते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी
बिहार: गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, प्रचार भी इसी पर बैठकर करेंगे
बिहार में दर्दनाक हादसा: गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग, मां और तीन बच्चों की मौत, 2 गंभीर
#Janmashtami आज का दिनः बुधवार, 1 मई 2024, आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की!