हनुमान जंजीरा मंत्र के जाप करने से सभी तरह से रक्षा होते

हनुमान जंजीरा मंत्र के जाप करने से सभी तरह से रक्षा होते

प्रेषित समय :21:41:47 PM / Fri, May 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हनुमान चालीसा के अतिरिक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए बहुत सारे मंत्र और पाठ है. इन मन्त्रों का जाप करने से हनुमान जी शीग्र प्रार्थना स्वीकार करते है और कष्ट निवारण करते है.

एक मंत्र ऐसा है जो मात्र एक माला से ही सिद्ध हो जाता है, “हनुमान जंजीरा” नामक यह मंत्र आसान और शक्तिशाली है.

हनुमान जंजीरा मंत्र
ॐ हनुमान पहलवान, बारह बरस का जवान, हाथ मेँ लड्डू मुख मे पान,खेल खेल गढ लंका के चौगान,अंजनी का पूत राम का दूत छीण मेँ कीलै नौ खण्ड का भूत, जाग जाग हणमान हुँकाला, ताती लोहा लंकाला,शीश जटा डग डेरुँ उमर गाजे,बज्र की कोठडी बज्र का ताला, आगे अर्जुन पीछे भीम.चोर नार चंपे ने सीँव, अजरा झरे भरया भरे,ईँ घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हडमान करे.

हनुमान जंजीरा के लाभ
इस मंत्र का जाप करने से साधक की सभी तरह से रक्षा होती है. इस मंत्र के प्रभाव से सभी प्रकार की ऊपरी बाधाएं जैसे भूत प्रेत, पिशाच , डाकिनी, शाकिनी आदि सभी प्रकार की समस्याएं तुरंत खत्म हो जाती है.

इस मंत्र के सिद्ध हो जाने से साधक स्वयं के साथ दूसरों को भी इसका लाभ पहुंचा सकता है.

यह एक शाबर मंत्र है जो तुरंत असर करता है . मंत्र की परीक्षा लेने के उघेश्य से यह मंत्र का प्रयोग न करें. किसी भी गलत भावना से प्रेरित होकर इस मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए. इस मंत्र का उच्चारण सही ढंग से और शुद्ध भावना से करना चाहिए. यह रक्षा मंत्र है और आप हनुमान जी से अपनी रक्षा की प्रार्थना अपने आपको हनुमान जी की सेवा में समर्पण भाव से करें. इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा.

हनुमान जंजीरा मंत्र का जाप करने की विधि
हनुमान जंजीरा मंत्र का जाप करने से हर दुःख कष्ट का निवारण होता है
इस मंत्र का जाप अपने गुरु के मार्ग दर्शन में करना चाहिए
इस मंत्र का जाप पूरी जानकारी के साथ ही करना चाहिए
इस मंत्र का जाप करने वाले जातक को मॉस,मदिरा ग्रहण नहीं करनी चाहिए
हनुमान जंजीरा मंत्र का जाप मंगलवार के दिन करना शुभ माना जाता है
हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाना चाहिए
हनुमान जी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए
हनुमान जंजीरा मंत्र का जाप मंगलवार के दिन करना चाहिए. जंजीरा मंत्र भय और डर को दूर भागता है

 साथ ही हनुमान जी के मंदिर जा कर लड्डू मीठा पान गुड चने नारियल कामिया सिंदूर लाल लंगोट एक ध्वजा भेंट करेँ. 
21 दिन 1 माला जाप करे तो सिद्ध हो जाता है.21 दिन पुनः ये भेँट पुनः चढ़ावे
कुछ अलौकिक अनुभव होते हैँ नियमों का ध्यान रखे ये जंजीरा आप को भूत बाधा टोने रक्षाहेतु प्रयोग होता है..
.सर्वत्र रक्षाकारक शक्तिशाली हनुमान मंत्र
ॐ नमो वज्र का कोठा जिसमे पिंड हमारा पेठा. ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला
मेरे आठो याम का यति हनुमंत रखवाला
इस मंत्र के पाठ करके सिद्द करले ने से सब और से रक्षा होती है.
मोर पंख से झाडा देने से नज़र और भुत प्रेत सम्ब्न्धिता दोष दूर हो जाते है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हनुमान जी की पूजा का विग्रह अनुसार फल

हनुमानजी के 20 उपाय, इनमें से 2-3 भी कर लेंगे तो चमक सकती है आपकी किस्मत

स्नेहा वाघ का श्री हनुमान से डिवाइन कनेक्शन