जबलपुर: टिकट चेकिंग स्टाफ के अचानक रोटेशनल ट्रांसफर पर WCREU ने जताई आपत्ति, नवागत सीडीसीएम ने दिया रिव्यू का भरोसा

जबलपुर: टिकट चेकिंग स्टाफ के अचानक रोटेशनल ट्रांसफर पर WCREU ने जताई आपत्ति, नवागत सीडीसीएम ने दिया रिव्यू का भरोसा

प्रेषित समय :20:04:42 PM / Fri, May 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में अचानक मिड सेशन में टिकट चेकिंग स्टाफ व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का रोटेशनल ट्रांसफर किये जाने के मामले को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने नवागत सीनियर डीसीएम डा. मधुर वर्मा से भेंट कर उठाया, जिस पर श्री वर्मा ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल जिसमें यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला व मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा व अन्य शामिल थे को आश्वस्त किया गया कि इस मामले का रिव्यू किया जाएगा, तब तक स्थानांतरित कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया जाएगा.

आज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला एवं मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने आज नवनियुक्त सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा से मिलकर उनको सीनियर डीसीएम बनने की बधाई एबं शुभकामनाएं दी एवं मिड सेशन में टिकट चैकिंग स्टाफ व वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का रोटेशनल ट्रांसफर किये जाने के मामले से अवगत कराया, जिस सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने यूनियन की मांग व आपत्ति पर अपनी सहमति दे दी है.

यूनियन ने यह तर्क रखा

डबलूसीआरईयू ने सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा के सामने यह पक्ष रखा कि टिकट चेकिंग स्टाफ पब्लिक डील का कार्य जरूरत करता है, लेकिन उनका रूट हर दिन अलग होता है और हर दिन एक जैसी पब्लिक को डील नहीं करता है, इसलिए टिकट चेकिंग स्टाफ के कर्मचारियों का स्थानांतरण हर 4 साल में ना किया, उनको एक ही जगह में रहने दिया जाए. साथ ही यूनियन ने यह भी कहा कि मिड सेशन तबादला करने से कर्मचारियों के साथ-साथ उनके अध्ययनरत बच्चों के समक्ष भी परेशानी हो गई है, उनका प्रवेश स्कूलों में हो चुका है और क्लासेस भी शुरू हो गई हैं.

ऐसे में तबादला होने पर कर्मचारी के समक्ष अपने बच्चों का प्रवेश दूसरे शहर में कैसे करा सकेगा. यह बहुत गंभीर विषय है.  इस पर मधुर वर्मा ने भी इस तर्क पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मामले पर विचार करके इस पॉलिसी को बदला जायेगा. यूनियन पदाधिकारियों ने प्रभावित कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उनका संगठन कर्मचारियों से वादा करता है कि जो कर्मचारी जिस स्थान पर है, उसी स्थान पर कार्य करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी

नर्मदापुरम: रेलवे ट्रैक पर ओएचई केबल टूटी, जबलपुर-इटारसी का अप ट्रैक बंद

श्री ग्रेसियस रेलवे के नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक बने

MP: रेलवे क्वाटर में कर्मचारी की लाश मिलने से सनसनी, पांच दिन पहले हुई है मौत..!

जबलपुर: रेल अधिकारी, महिला सहकर्मी की अश्लील फोटो बनाकर करता था रेप, हुआ गिरफ्तार, रेलवे ने किया सस्पेंड