नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने आयरलैंड पहुंचे पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है. मेजबान आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में हरा दिया है. एंडी बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिन्होंने 55 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. यह बात पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को परेशान कर सकती है, जिन्हें इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम चुननी है. पाकिस्तान उन चार टीमों में शामिल है, जिन्होंने वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी अपने 15 खिलाड़ी नहीं चुने हैं.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 57 रन (43 गेंद) बनाए. ओपनर सईम अयूब ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने एक समय 2 विकेट पर 116 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए और स्कोर 5 विकेट पर 123 रन हो गया. आजम खान और शादाब खाता भी नहीं खोल पाए.सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए इफ्तिखार अहमद ने 15 गेंद पर 37 रन ठोककर अपनी टीम को संभाला. उन्होंने फखर जमां (20) और शाहीन शाह अफरीदी (14) के साथ मिलकर पाकिस्तान को 182 के स्कोर तक पहुंचाया.
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. उसने महज 27 रन के भीतर अपने पहले 2 विकेट गंवा दिए. आयरलैंड को ओपनर एंडी बालबर्नी ने संकट से निकाला. उन्होंने दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम को संभाला. पॉल स्टर्लिंग (8) लोर्कन टकर (4) के आउट होने के बाद बालबर्नी को हैरी टेक्टर के रूप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों ने 77 रन की साझेदारी कर आयरलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. हैरी टेक्टर ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. टेक्टर के आउट होने के बाद जॉर्ज डॉकरेल ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. इन सबने मिलकर आयरलैंड को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद कर्टिस कैंफर (15 नाबाद) और गारेथ डेलनी (10 नाबाद) ने अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 विश्व कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का लुक आया सामने
महाराष्ट्र: क्रिकेट बना मौत का कारण, प्राइवेट पार्ट में गेंद लगने से गई जान