काठमांडू. अनुभवी नेपाली पर्वतारोहण गाइड कामी रीता शेरपा ने रविवार को 29वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे माउंट एवरेस्ट (तिब्बती नाम- माउंट क्यूमोलंगमा) पर चढ़कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. नेपाल के पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख खीम लाल गौतम ने कहा, 54 वर्षीय शेरपा, जो विदेशी पर्वतारोहियों का मार्गदर्शन कर रहे थे, स्थानीय समयानुसार सुबह 7.25 बजे 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे.
गौतम ने बेस कैंप से शिन्हुआ को बताया, कामी रीता शेरपा ने रविवार सुबह 29वीं बार चोटी पर चढ़कर इतिहास रच दिया. कामी ने पहली बार मई 1994 में नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की और मई 2023 में एक सप्ताह के भीतर 27वीं और 28वीं बार इसे फतह किया.
एक अन्य नेपाली पर्वतारोहण गाइड पसांग दावा शेरपा ने 27वीं बार यह उपलब्धि हासिल की थी. पर्यटन विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक कुल 414 पर्वतारोहियों को वसंत चढ़ाई के मौसम के दौरान नेपाली पक्ष से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अनुमति दी गई थी. यूक्रेनी पर्वतारोही वैलेन्टिन सिपाविन, शनिवार की सुबह, इस वसंत ऋतु में नेपाली पक्ष से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले विदेशी नागरिक बन गए.
नेपाल में ओवरलोडिंग के चलते हाईवे से फिसली जीप, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 गंभीर
सस्ते में करें नेपाल की सैर, पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने का भी मौका
नेपाल में भीषण हादसा, नदी में बस गिरने से 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत, 22 घायल