नई दिल्ली. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा. लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट DigiLocker कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है. इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है. छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
इस बार 12वीं में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65 प्रतिशत बढ़ा है. लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40 प्रतिशत ज्यादा है. इस बार 91 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं. सीबीएसई क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है. वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है. इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
अब सीबीएसई परीक्षा के बाद छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी. 12वीं के बाद छात्रों के समक्ष कई विकल्प होते हैं. इन विकल्पों में उनके लिए कौन सी सही राह है, इसके बारे में काउंसिलिंग के दौरान बताया जाएगा. इसके अलावा 10वीं पास करने वाले छात्रों को बताया जाएगा कि 11वीं में उनके लिए कौन सा विषय सही रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी, rskmp.in पर करें चेक
यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में 89.55 और 12वीं में 82.60 प्रतिशत परिणाम. ऐसे चेक करें रिजल्ट
झारखंड: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी परीक्षार्थी पास, लड़कियां रहीं अव्वल
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित
UPSC - सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, यहां देखिये लिस्ट
CUET PG Result 2024 OUT: सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट हुआ जारी