मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 72,776 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 45 अंक की बढ़त रही. ये 22,104 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. टाटा मोटर्स के शेयर में आज 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. ये 87.25 (8.34 प्रतिशत) रुपए गिरकर 959.40 पर बंद हुआ. वहीं सिपला का शेयर आज 6.08 प्रतिशत चढ़ा है.
इंडिजीन का शेयर 46 प्रतिशत ऊपर लिस्ट
इंडिजीन लिमिटेड के शेयर की शेयर बाजार में अच्छी एंट्री हुई है. एनएसई पर ये 45.95 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 659.70 रुपए पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर ये 44.91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 655 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि बाद में इसका शेयर थोड़ा नीचे आया और ये 118.90 रुपए (26.31 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 507.90 रुपए पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 73,466 पर बंद, निफ्टी फ्लैट 22,306 के स्तर पर हुआ क्लोज
शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 383 अंक, निफ्टी भी 141 अंक लुढ़का, बैंकिंग और मेटल शेयर्स फिसले
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 17 अंक की तेजी के साथ 73,895 पर बंद, निफ्टी में 33 अंक की गिरावट दर्ज