मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 6 मई को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 17 अंक की तेजी के साथ 73,895 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 33 अंक की गिरावट रही, ये 22,442 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली.
3 मई को बाजार में रही थी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, बाद ये यह नीचे आकर 172 अंक की गिरावट के साथ 22,475 के स्तर पर बंद हुआ था.
वहीं, सेंसेक्स दिन के हाई 75,095 से 1,217 अंक गिरा. ये 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: निफ्टी ने 22,783 का ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 74,482 पर बंद
शेयर मार्केट मेें तूफानी तेजी: सेंसेक्स 941, निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 609 अंक की गिरावट के साथ 73,730 पर बंद, निफ्टी भी 150 अंक लुढ़का