भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ

भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली से शुभ समय प्रारम्भ

प्रेषित समय :21:01:40 PM / Mon, May 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कहते है जैसा राजा वैसी प्रजा राजा के अच्छे और बुरे समय का भुगतान जनता को ही करना पड़ता है,वर्तमान मे नरेंद्र  मोदी देश के पंतप्रधान है, उनका अच्छा और बुरा समय मई 2024 तक देश की जनता के लिए काफी मायने रखता है, पिछले 10 वर्षों  से देश के पंतप्रधान मोदी जी वर्तमान में लग्नेश और चंद्र लग्नेश मंगल की  महादशा में चल रहे है जो उनकी कुंडली मे परम योगकारी है,27 अप्रैल 24 तक मोदी जी को मंगल की दशा में गुरु की अंतर्दशा चल रही है, इसके बाद उन्हें मंगल में शनि की दशा चलेगी, मोदी जी की कुंडली मे मंगल परम योगाकारी ग्रह है.

जिसके कारण ही उनकी शख्सियत बनी है, शनि उनकी कुंडली में विशेष राजयोगकारी है, जो उन्हें अपार जनसमर्थन देता है, मई के बाद जब चुनाव परिणाम आएंगे उस समय मोदी जी को शनि का अंतर ही चलेगा, उस समय उनके ग्रह गोचर की स्थिति बहुत शानदार है, जो उन्हें ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाएगी मोदी जी का यह मुकाम भारत की राजनीति में मील का पत्थर बन जायगी.

*अबकी बार 400 पार* मोदी जी का राजनीति में उदय एक प्रकार से अवतार जैसे ही है, तीन बार मुख्यमंत्री और तीसरी बार प्रधानमंत्री यहां स्थिति अलौकिक है,यह किसी सामान्य मानव के बस की बात नहीं,इस बात को आज नहीं तो कल इतिहास याद करेगा, यदी 400 oaar का नारा लोगो की जुबान में आया है तो निश्चित रुप से इसमें ईश्वर की कोई इच्छा आवश्य है, क्योंकि भगवत कृपा से आजतक नरेंद्र मोदी में जो कहा वो किया ही है 

*शनि दिखाएगा अपूर्व बहुमत* शनि मोदी जी की कुंडली मे राज्य स्थान में सूर्य के नक्षत्र में विराजमान है , जो उन्हें अपूर्व राजयोग दे रहा है, आने वाले समय में यह शनि और दशा नाथ मंगल भारतीय राजनीति में उनके सफाई के अभियान को गति देगा, न्याय के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा, कड़े कानून लागू होंगे, भ्रष्टाचार करने वालो को कड़ा दंड भुगतना होगा, न्याय  प्रणाली की आड़ लेकर मोदी जी के कार्य में रुकावट डालने वाले लोगो के लिए समय अब ख़त्म समझिए

*2028 तक है मंगल की दशा* मंगल की यह दशा 2028 तक है जो निश्चित रुप से उनके लिएदेश और विश्व राजनीति में देश को प्र प्रमुख स्थान दिलाने में सहयोग करेगी.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशू
     9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धनु लग्न की जन्म कुंडली में गुरु के स्थान देखकर भाग्य को जानें

कुंडली के सभी भावों पर सूर्य और शनि युति का प्रभाव

कुंडली के दसवें भाव में गुरु ग्रह शुभ हो तो व्यक्ति ऊंचा पद प्राप्त कर सकता

जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता