कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती करयावा गया है. एक सोशल मीडिया हैंडल (उमर संधू) ने राखी की फोटोज शेयर करते हुए ये कहा था कि राखी को हार्ट अटैक आया है. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राखी सावंत फिलहाल जुहू के ‘क्रिटी केयर अस्पताल’ के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हैं. उनके कुछ बड़े टेस्ट किए जा रहे हैं और बीते दिन भी डॉक्टर ने उनके कुछ टेस्ट किए थे. इन सभी टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद ही राखी की हेल्थ कंडीशन के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी. जब तक राखी पूरी तरह से फिट नहीं होतीं उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा.
सीने में हो रहे दर्द के चलते राखी को उनके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. राखी ने कहा था कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुई हैं. आने वाले 5-6 दिन तक उन्हें आराम की जरूरत है और इस दौरान वो किसी से बात नहीं कर पाएंगी. हार्ट अटैक को लेकर राखी, रितेश या क्रिटी केयर अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीमार होने पर बॉस ने नौकरी से निकाला, भड़की महिला ने लिया बदला
गुजरात: शादी समारोह में छाछ पीने से 250 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
भर पेट खाने के बाद भी फिर लगती है भूख तो हो सकती है ये बीमारी