बंगाल की रैली में अमित शाह ने कहा, सत्यजीत दा होते तो ममता बनर्जी पर फिल्म बनाते हीरक रानी..!

बंगाल की रैली में अमित शाह ने कहा, सत्यजीत दा होते तो ममता बनर्जी पर फिल्म बनाते हीरक रानी..!

प्रेषित समय :16:20:43 PM / Wed, May 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हुगली. पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्यजीत रे बहुत बड़े कलाकार थे उन्होंने एक मूवी बनाई थी हीरक राजार देशे. मगर जब ममता का शासन आया  तब सत्यजीत दा नहीं थें, वरना वो हीरक राजार देशे की जगह हीरक रानी नाम से मूवी बनाते. ममता बनर्जी हीरक रानी है. ममता दीदी स्वयं तो संविधान की धज्जियां उड़ाती. दूसरी ओर दीदी के नुमाइंदे कल्याण बनर्जी, उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का मखौल उड़ाने का काम कर रहे हैं.

श्री शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी लगातार संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं. ममता के प्रतिनिधि व टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी का उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का हास्यास्पद कृत्य देश के एक उच्च संवैधानिक पद का अपमान करने का शर्मनाक मामला है. सोनिया-मनमोहन सरकार ने सिर्फ रुपए सुनिश्चित किये. बंगाल के विकास के लिए 10 साल में 2 लाख करोड.  पिछले 10 साल में मोदी सरकार में 9 लाख 25 हजार करोड़ रुपए. नरेन्द्र मोदी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं. अमित शाह ने कहा कि मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे. लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया. उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए. जबकि मोदी ने 10 साल में 9 लाख 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया.  लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा. क्योंकि ये 9 लाख करोड़ गुंडे खा गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल के 25 हजार शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, नियुक्ति रद्द करने के HC के फैसले पर लगाई रोक

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी: पश्चिम बंगाल में जहां हुई हिंसा, वहां न हों लोकसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में चुनाव आयोग का एक्‍शन, थाना प्रभारियों को पद से हटाया