कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता

कोटा-चित्तौड़ खण्ड के प्वाइंट्समैन अब करेंगें 8 घंटे ड्यूटी, WCREU के प्रयास से वर्षो बाद मिली सफलता

प्रेषित समय :17:51:22 PM / Wed, May 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. 12 घंटे ड्यूटी से लगातार परेशान चल रहे पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल के कोटा चित्तौड़ खण्ड के प्वाईन्टस्मैन वर्ग के कर्मचारियों को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के प्रयास से वर्षो बाद बडी राहत एवं सफलता मिली है एवं इनके 12 के स्थान पर 8 घंटे ड्यूटी के आदेश पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा जारी कर दिये गये है. 

यूनियन के सहा.महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि कोटा-चित्तौड़ खण्ड के निर्माण के समय से ही यहाँ पर प्वाईन्टस्मैन कर्मचारी दिन में 12 घंटे ड्यूटी करते आ रहे है. पूर्व में इस खण्ड में गाडियाँ कम थी, लेकिन वर्तमान में ट्रेन सर्विस बढने के कारण इन कर्मचारियो पर कार्य का बहुत अधिक भार था तथा लगातार 12 घंटे ड्यूटी करने से वे शारारिक एवं मानसिक रूप से परेशानी महसूस कर रहे थे. इस रोस्टर के कारण कर्मचारियों के साथ-साथ उनका परिवार भी प्रभावित हो रहा था. क्योंकि 12 घंटे ड्यूटी के कारण कर्मचारी अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे थे. अपनी ड्यूटी 12 घंटे से 8 घंटे करवाने हेतु उपरोक्त सभी कर्मचारियों ने यूनियन के महामंत्री कॉ.मुकेश गालव को अपनी व्यथा से अवगत कराया एवं कर्मचारियों की परेशानीयों को समझते हुए कॉ.मुकेश गालव ने मण्डल से लेकर मुख्यालय तक इनका ड्यूटी रोस्टर बदलने हेतु कार्यवाही की. जिसके परिणाम स्वरूप इस खण्ड में यूनियन की मांग पर वास्तविक कार्य विश्लेषण करवाया गया एवं इसका औचित्त्य सही पाये जाने पर डीआरएम कोटा द्वारा इसका अनुमोदन कर प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाया गया. जहाँ कॉ.मुकेश गालव के विशेष प्रयास से मुख्यालय द्वारा दिनांक 07.05.2024 से इस खण्ड में कार्यरत प्वाईन्टसमैन संवर्ग का ड्यूटी रोस्टर ईआई से बदलकर सी में परिवर्तन किया गया और 12 की बजाय 8 घंटे ड्यूटी कराने की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिये गये. यूनियन द्वारा तत्काल प्रयास कर इन आदेशों को कोटा मण्डल से भी परिपत्रित करवा दिया गया है. जिसके बाद शीघ्र ही रोस्टर जारी कर कर्मचारियों से 8 घंटे ड्यूटी करवाई जायेगी. 

अपनी वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर कोटा चित्तौड़ सहित मण्डल के समस्त प्वाईन्टसमैन कर्मचारियों ने यूनियन के महामंत्री कॉ.मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीना, सहा.महामंत्री नरेश मालव बूंदी शाखा सचिव प्रेम सिंह एवं अध्यक्ष देवी लाल जाट तथा उपाध्यक्ष अनिल मीना सहित सम्पूर्ण डब्ल्यूसीआरईयू पदाधिकारियों का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: कोटा मे केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर निकाली विशाल रैली

कोटा ब्लड बैंक सोसायटी ने रक्तदाता सम्मान समारोह में डबलूसीआरईयू महामंत्री का. मुकेश गालव हुए सम्मानित

बलराज पंवार ने भारत को नौकायन में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के लिए हासिल किया कोटा

राजस्थान: कोटा में गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना