पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

प्रेषित समय :09:29:35 AM / Thu, May 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर चमके हैं. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट फेडरेशन कप में 82.27 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है.पेरिस ओलंपिक से पहले भारत के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने तीन साल के बाद पहली बार किसी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. चोपड़ा ने 2021 में अंतिम बार इसी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 87.80 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल जीता था.

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से वो इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल रहे थे. बता दें कि फेडरेशन कप में गोल्ड जीतने के बाद ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा था. इसके बाद 2022 में वो डायमंड लीग चैंपियन और 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बने. इसके अलावा चीन में हुए एशियन गेम्स भी गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखा था. नीरज चोपड़ा अभी तक 90 मीटर के आंकड़े नहीं छू पाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और नेशनल रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

माराडोना को 1986 विश्व कप में मिली गोल्डन बॉल ट्रॉफी की होगी नीलामी

विनेश फोगाट ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

गोल्डन ग्लोब्स 2024: ''सकसेशन' को बेस्ट ड्रामा सीरीज का मिला अवॉर्ड