छत्तीसगढ़: कर्नाटक में बंधक बनाए गए बस्तर के 13 मजदूरों को कलेक्टर ने कराया रिहा, वापस लौटे घर

छत्तीसगढ़: कर्नाटक में बंधक बनाए गए बस्तर के 13 मजदूरों को कलेक्टर ने कराया रिहा, वापस लौटे घर

प्रेषित समय :16:43:38 PM / Fri, May 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जगदलपुर. कर्नाटक में बंधक रहे बस्तर जिले के ग्राम कोलेंग के सभी 13 आदिवासी श्रमिक सकुशल घर लौट आए हैं. रोजगार के लिए पलायन कर कर्नाटक पहुंचे इन श्रमिकों ने वहां से संदेश भेजकर कथित ठेकेदार द्वारा घर नहीं लौटने देने की बात जिला प्रशासन तक पहुंचाई थी.

संदेश मिलने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के ने प्रशासन, पुलिस और श्रम विभाग की टीम बनाकर श्रमिकों की वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. बुधवार को ये सभी आदिवासी श्रमिक जगदलपुर लौट आए. घर लौटते ही श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से भेंट की और अपनी पूरी व्यथा सुनाई. सकुशल वापसी के लिए प्रशासन का आभार भी जताया.

श्रमिकों ने क्या कहा

श्रमिकों ने बताया कि कुछ माह पहले अधिक मजदूरी की लालसा में सुकमा होते कर्नाटक राज्य के चित्रदुर्ग पहुंचे थे. वहां पांच साथी टेंट के कार्य में और आठ सुपारी के बगीचे में काम करते थे. पिछले तीन-चार माह से पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा था और घर भी लौटने नहीं दिया जा रहा था. बंधक जैसी स्थिति में श्रमिक वहां रहने को विवश थे.

बस्तर जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से कर्नाटक राज्य में श्रमिकों की मजदूरी दर के हिसाब से 14 हजार सौ रुपये मासिक की दर से 13 श्रमिकों को पांच लाख 93 हजार 500 रूपए ठेकेदार से भुगतान कराया गया. कलेक्टर से श्रमिकों की चर्चा के अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना व श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक : 3 कार डीलरों की किडनैपिंग के बाद नंगा करके बुरी तरह पीटा, प्राइवेट प्राइवेट पार्ट में दिया बिजली का झटका

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय को कर्नाटक पुलिस ने किया तलब, यह है मामला

चुनाव आयोग का एक्स को सख्त निर्देश: कर्नाटक बीजेपी के अकाउंट से तुरंत हटाएं विवादित वीडियो

कर्नाटक : खडग़े के दामाद सहित 5 लोगों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत, 800 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का मामला

कर्नाटक: सेक्स स्केंडल केस पर एक्शन मोड में आई कर्नाटक सरकार, पिता एचडी रेवन्ना के घर पहुंची एसआईटी