चंडीगढ़. पंजाब में लू की वजह से पारा दिनोंदिन रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. शुक्रवार को पंजाब में समराला सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का और 11 साल बाद सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले 2013 मई में समराला का तापमान 47 के पार गया था.
पंजाब का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की वृद्धि के साथ सामान्य से 4.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में भी सीजन का सबसे बड़ा तापमान 44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए पंजाब के अधिकतर हिस्सों में हीट वेव और सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. पटियाला, अमृतसर और पठानकोट और बरनाला की 44 डिग्री पर तपे. वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 25.8 रिकॉर्ड किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर 7 पंजाबियों का कत्ल, तीन प्रांतों में क्यों सुलग रही अलगाव की आग
मौसम पर IMD का अलर्ट: बिहार-झारखंड में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में आंधी के साथ बारिश