नई दिल्ली. बलूचिस्तान के ग्वादर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 7 पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसे भी क्षेत्रीय आधार पर की गई हिंसा ही माना जा रहा है.
बलूचिस्तान के चीफ मिनिस्टर मीर सरफराज बुगती ने इस घटना को खुला आतंकवाद करार दिया है और कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बुगती ने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों और उन्हें मदद देने वालों को छोड़ेंगे नहीं. यही नहीं बुगती ने कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए जो भी ताकत इस्तेमाल करनी होगी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों के खून का एक कतरा भी गिराने वालों का हिसाब किया जाएगा.
माना जा रहा है कि बलूच अलगाववादी संगठनों ही इस घटना के अंजाम दिया है. इससे पहले भी ग्वादर समेत बलूचिस्तान के कई इलाकों में पंजाब के लोगों एवं चीनियों तक को टारगेट करते हुए हमले हो चुके हैं. इन हमलों की जिम्मेदारी अकसर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी लेती रही है. यह संगठन बलूचिस्तान की स्वायत्तता की मांग करता रहा है. यही नहीं चीनी परियोजनाओं का भी यहां विरोध रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के बनने के बाद से ही बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे प्रांतों में अलगाववादी आंदोलन चलते रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के ही पंजाब प्रांत के रहने वाले 11 लोगों को मार डाला गया था. इनमें से 9 लोगों को तो बस से उतारकर महज इसलिए कत्ल कर दिया गया था क्योंकि वे पंजाबी थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसे में 20 की मौत, 15 घायल, कई गंभीर, बचाव कार्य जारी
पाकिस्तान में भारी बारिश, 87 लोगों की जान गई, गांव से शहर तक पानी ही पानी
OMG : पाकिस्तान में तो कमाल हो गया, महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म
पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल के पार्ट्स देने के आरोप में अमेरिका ने 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध