OMG: एक बेटी ने झूठे रेप केस में भिजवाया जेल, दूसरी नाबालिग ने मजदूरी कर लड़ा केस, पिता को दिलाया इंसाफ

OMG: एक बेटी ने झूठे रेप केस में भिजवाया जेल, दूसरी नाबालिग ने मजदूरी कर लड़ा केस, पिता को दिलाया इंसाफ

प्रेषित समय :17:26:53 PM / Mon, May 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले से पिता और बेटी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपने पिता को झूठे दुष्कर्म के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भिजवाया दिया. वहीं दूसरी बेटी ने मजदूरी करते हुए कोर्ट में केस लड़कर पिता को इंसाफ दिलवाया है. यह मामला जिले के बागली थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, सौतेली बेटी ने फरवरी 2021 में बागली थाना में अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था, जिसमें उसने बताया कि उसका सौतेले पिता पिछले 10 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के तहत केस दर्ज कर आरोपी पिता को जेल भेज दिया था. इसके बाद व्यक्ति की सगी नाबालिग बेटी ने मेहनत-मजदूरी और लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा करके कोर्ट में पिता के न्याय की लड़ाई लड़ी. नाबालिग बेटी ने ना सिर्फ केस लड़ा बल्कि कोर्ट से अपने पिता को बाइज्जत बरी भी करवाया.

यह था पूरा मामला

इस मामले की सुनवाई करते हुए बागली एडीजे कोर्ट में इस केस की पीडि़ता, डॉक्टर, परिजन और पुलिस समेत कुल 12 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. वहीं जब मेडिकल टेस्ट हुआ तो शिकायतकर्ता बेटी ने बताया कि अक्टूबर 2020 में उसे पता चला कि वह 24 हफ्ते की गर्भवती थी. वहीं जब डॉक्टरों ने इस मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि केस के अनुसार शिकायतकर्ता का 24 हफ्ते का गर्भ सितंबर 2020 में होना था. इसके बाद से इस पूरे केस की कहानी ही बदल गई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर नवजात शिशु और आरोपी के डीएनए की जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके अलावा शिकायतकर्ता बेटी ने जिस घर को घटनास्थल बताया था, वह घर 15 बाय 15 का सिर्फ एक कमरा है, जिसमें कुल 7 लोग रहते हैं. इतने छोटे से कमरे में मां, बाकी के 4 भाई-बहन रहते हुए उनकी जानकारी के बिना 10 साल तक दुष्कर्म का होना मुश्किल है.

कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

कोर्ट ने कहा कि किसी भी सूरत में यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि आरोपी की बेटी के साथ दुष्कर्म जैसा घृणित अपराध होने पर वह चुप रहेगी. वहीं आरोपी पिता की तरफ से तर्क दिया गया कि उसकी बेटी साल 2018 में घर से चली गई थी. उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट खुद आरोपी पिता ने दर्ज करवाई थी. इसके बाद जनवरी 2021 को उसकी बेटी फिर से घर से भाग गई. पिता ने इसकी भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस बीच उसकी बेटी ने 1 फरवरी 2021 को शादी कर ली. उसकी इस शादी से आरोपी पिता काफी नाराज थे. उसकी बेटी अपने पति और सास के साथ थाने आकर पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. कोर्ट ने सभी परिस्थितियों, मेडिकल रिपोर्ट, घटना को लेकर पीडि़ता के अविश्वसनीय कथन आदि के आधार पर आरोपी पिता को बरी कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 46.50 प्रतिशत वोटिंग, इन जिलों में हुआ इतना मतदान

मध्य प्रदेश में खरीफ फसल ऋण जमा करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई

एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी

मध्य प्रदेश: गुना में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले