बेगूसराय. बिहार में सोमवार (20 मई) को बड़ा हादसा हो गया है. बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान अचानक खुशी का माहौल मातम में बदल गया. मुंडन संस्कार में शामिल होने आए दो सहोदर भाई समेत पांच युवकों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार को राजू साह पूरे परिवार के साथ अपने पुत्र का मुंडन कराने सिमरिया धाम पहुंचे थे. मुंडन संस्कार में शामिल होने से पहले 6 युवक गंगा स्नान के लिए चले गए और गहराई में जाने से सभी डूब गए, हालांकि इनमें से एक 1 को बचा लिया गया.
हादसे को लेकर चकिया थाने के सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि सिमरिया गंगा घाट पर एक मुंडन संस्कार था. मुंडन संस्कार के कारण वहां काफी भीड़ थी और सभी लोग ड्यूटी पर थे. तभी अचानक वहां शोर था कि कुछ लोग नदी में डूब गए. सिंह ने आगे कहा, कुछ लोगों के नदी में डूबने की सूचना मिली थी. उनके परिवार के सदस्य भी उन्हें बचाने के लिए नदी में उतर,े लेकिन वे भी डूब गए. चार शव बरामद किए गए और एक व्यक्ति को बचाया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई. कुल पांच लोगों की मौत हो गई.
सीएम नीतीश ने जताया शोक
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जाकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पोस्ट किया, बेगूसराय जिले में गंगा नदी के सिमरिया घाट पर 05 लोगों की डूबने से हुई मृत्यु दु:खद. मृतकों के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी से पूछे 7 सवाल, क्या बिहार में PM देंगे जवाब?
बिहार के लिए मोदी सरकार ने 10 सालों में कुछ भी नहीं किया, तेजस्वी का बड़ा आरोप
बिहार: मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, दो जुड़वां बच्चों समेत तीन की मौत
#LokSabaElection2024 तेजस्वी का सियासी तेज बढ़ने के कारण पीएम मोदी के लिए बिहार बना बड़ी चुनौती?