JABALPUR : थानाप्रभारी ने पड़ोसियों की 8 कार के कांच तोड़े, गेट से गाड़ी न निकलने पर मचाया उत्पात, लोगों से की गाली गलौज, छिंदवाड़ा में है पदस्थ , देखे वीडियो

JABALPUR : थानाप्रभारी ने पड़ोसियों की 8 कार के कांच तोड़े, गेट से गाड़ी न निकलने पर मचाया उत्पात, लोगों से की गाली गलौज, छिंदवाड़ा में है पदस्थ , देखे वीडियो

प्रेषित समय :17:59:56 PM / Tue, May 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित चौरई थाना में पदस्थ टीआई संजय भलावी ने जबलपुर स्थित आकाश एंक्लेब कालोनी तिलहरी में उस वक्त उत्पात मचाना शुरु कर दिया जब उन्हे अपनी कार गेट से निकालने में दिक्कत महसूस हुई। टीआई ने परिसर में खड़ी करीब 8 कार के कांच तोड़ दिए, यहां तक कि कालोनी वासी बाहर आए तो उनके साथ भी जमकर गाली गलौज की। रहवासियों की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई और टीआई संजय भलावी को समझाइश देते हुए अपने साथ ले गई।
                                 बताया गया है कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई थानाप्रभारी संजय भलावी का आकाश एन्क्लेब तिलहरी में घर है। वे अवकाश पर अपने घर आए थे, बीती रात कालोनी के गेट पर पर्याप्त जगह न होने से उन्हे कार निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। फिर क्या था टीआई संजय भलावी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वे अपनी कार से उतरे और कालोनी परिसर में खड़ी सभी कार पर पथराव कर कांच तोड़ दिए। अचानक आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए, देखा तो टीआई संजय भलावी पत्थर मारकर कांच तोड़ रहे है। लोगों ने शराब के नशे में धुत्त संजय भलावी को समझाने की कोशिश की लेकिन वे किसी की बात सुनने के लिए तैयार नही थे, यहां तक कि पथराव करते हुए उन्होने लोगों के साथ गाली गलौज तक शुरु कर दी। टीआई संजय भलावी को हंगामा कर तोडफ़ोड़ करते देख कालोनीवासियों को गौर चौकी पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही संजय भलावी को देखा तो वे भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। फिर पुलिस कर्मी संजय भलावी को शांत कराते हुए ले गए। घटना को लेकर कालोनीवासियों में आक्रोश व्याप्त रहा। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे का कहना है कि टीआई संजय भलावी द्वारा शराब के नशे में  हंगामा किए जाने की जानकारी मिली है। उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी, वहां से ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चायवाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ पेनल्टी का नोटिस, जानें क्या है मामला

AAP नेता मनीष सिसोदिया को फिर बड़ा झटका, कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

चीन में कोयला खदान में हादसा, कार्बन डाई ऑक्साइड रिसाव से पांच लोगों की मौत

बिहार : छपरा में गोली कांड के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात