बिहार : छपरा में गोली कांड के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

बिहार : छपरा में गोली कांड के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

प्रेषित समय :17:17:44 PM / Tue, May 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

छपरा. लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में छपरा के भिखारी चौक पर हुए गोलीकांड के बाद एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने जहां दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया है. पुलिस की हर गतिविधि पर पैनी नजर है. वहीं, गोलीकांड में हमले में घायल गुड्डू राय ने कहा, तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक की मौत हो गई है.
पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है. बता दें कि छपरा के भिखारी चौक पर मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पटना भेज दिया गया है, जिनसे मिलने खुद रोहिणी आचार्य पहुंचीं.

वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब हम वो दुकान नहीं खोलेंगे. बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी बीजेपी और आरजेडी समर्थकों के बीच हुई. कई दफा गोलियां चलाई गईं. यहां पर सोमवार मतदान हुआ, इस दौरान बूथ संख्या 118 पर तनाव देखने को मिला था. अब मंगलवार सुबह गोलीबारी हुई. मौके पर मौजूद लोग इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

छपरा के एसपी गौरव मंगला ने कहा, सोमवार को मतदान के दौरान विवाद हुआ था. इसके बाद मंगलवार को बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच यह गोलीकांड हुआ है. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई और अन्य दो घायलों को उपचार के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के लिए मोदी सरकार ने 10 सालों में कुछ भी नहीं किया, तेजस्वी का बड़ा आरोप

बिहार: मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, दो जुड़वां बच्चों समेत तीन की मौत

बिहार: तेजस्वी यादव बोले, पीएम नरेन्द्र मोदी नौजवानों की शादी ही नहीं होने दे रहे, नौकरी मिलती तभी तो मंगलसूत्र पहनाते

बिहार : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

बिहार: हाईवे पर टकराई कार, तीन युवकों के उड़ गए चिथड़े, मच गई चीख पुकार

#LokSabaElection2024 तेजस्वी का सियासी तेज बढ़ने के कारण पीएम मोदी के लिए बिहार बना बड़ी चुनौती?

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बन जाते थे टीटीई, बिहार के लोगों को कंफर्म टिकट के नाम पर करते थे ठगी