पलपल संवाददाता, जबलपुर। अकालतख्त श्रीअमृतसर के जत्थेदार सिंघ-साहब रघुवीर सिंघ का भी विशेष समागम में आगमन हुआ। सिंघ-साहब के आगमन पर डुमना एयरपोर्ट से लेकर रास्ते तथा मदनमहल दशमेश द्वार से गुरुद्वारे साहिब तक शहर की संगत ने बैण्डबाजों, गतकों एबं बच्चों ने तख्ती हांथों में धार्मिक स्लोगन के राही अधबुद्ध, अप्रत्याशित स्वागत कर समाज की एकता का संदेश दिया।
संगत चाहे सिंघ साहब के आगमन का स्वागत हो य कीर्तन समागम रहा सबमें बढ़-चढ़ हिस्सा ले सभी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक सफलता प्रदानता दी। सिंघसाहब जी अपने आगमन पर जोरशोर से स्वागत होने पर भावभिभोर हो अपने मुखारविंद से कहा मेरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 32 सालों में ऐसा स्वागत देश दुनिया में न हुआ, न देखा। इन शब्दों को सुन में भावभिभोर हो गया मेरी आँखों मे खुशी के आंसू निकल पड़े मेरी बिनती पर आप सब बड़े, छोटे, बुजुर्ग, भाई, बहन सभी ने जो प्यार, आशीर्वाद, सम्मान दिया और दिलाया में आप सब संगत ऋण नहीं चुका सकता। आप सब संगत ने जिस प्रकार मेरा सहयोग दे, मेरा होंसला बढ़ाया ये होंसला आगे भी संगत के ही लिए काम निश्चित आयेगा। मदनमहल गुरुद्वारा कमेटी का विशेष सहयोग मिला साथ ही शहर के सभी गुरुद्वारा कमेटी, स्कूल, अदायरे, बिरादरियों, स्त्री सत्संग का भी बहुत मुझे सहयोग दिया। सभी का कोटि कोटि धन्यवाद। साथ ही मेरे यारएदोस्त शुभचिंतकों ने भी रातदिन मेरा सहयोग मार्गदर्शन दिया।
बिहार : बेगूसराय में 5 युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत, मुंडन संस्कार के दौरान हादसा
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, उत्साहित समर्थकों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
IPL Qualifier 1 : KKR vs SRH, फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेगी कोलकाता और हैदराबाद