मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (22 मई) को बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 267 अंक की बढ़त के साथ 74,221 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 68 अंक की तेजी रही. ये 22,597 के स्तर पर बंद हुआ.
कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी बीएचईएल के शेयर में आज 116.80 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. इसका शेयर 302.40 रुपए पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार से मिला सपोर्ट
मंगलवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त देखने को मिली थी. डाओ जोंस 0.17 प्रतिशत गिरकर 39,872 पर बंद हुआ था. वहीं एसएंडपी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 5,321 पर और नैस्डेक 0.22 प्रतिशत चढ़कर 16,832 पर बंद हुआ था. इससे भारतीय बाजार को भी सपोर्ट मिला है.
कल बाजार में हुआ था फ्लैट कारोबार
इससे पहले कल यानी 21 मई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स 52 अंक फिसलकर 73,953 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 27 अंक की बढ़त रही. ये 22,529 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: भोपाल में कारोबारी के घर से मिला 'नोटों का जखीरा, इतना कैश देख पुलिस भी रह गई हैरान
सांसद राघव चड्ढा ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से तुलना करने पर यूट्यूब चैनल के खिलाफ कराई एफआईआर
छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम के खास शराब कारोबारी पप्पू बंसल, विजय भाटिया के यहां छापा