पलपल संवाददाता, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन के दौरान सात नक्सलियों को मार गिराया है. जिसमें दो नक्सली की लाश नारायणपुर व 5 के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए है. पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले है. सुरक्ष्ज्ञा बलों से यह मुठभेड़ बीजापुर, दंतेवाड़ा व नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में मार गिराया.
सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं. जिसपर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत डीआरजी व एसटीएफ के एक हजार जवान दंतेवाड़ा, बस्तर व नारायणपुर में सर्च आपरेशन पर निकल पड़े. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक हार्डकोर इनामी नक्सली मारा गया था. मौके से जवानों ने नक्सली के शव के साथ हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद किया. मुठभेड़ पोलमपल्ली थाना इलाके के बंजारापारा के जंगल.नाला के बीच हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: पिकअप पलटने से 15 आदिवासियों की मौत, वाहन 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा, 25 से ज्यादा घायल
छत्तीसगढ़: कर्नाटक में बंधक बनाए गए बस्तर के 13 मजदूरों को कलेक्टर ने कराया रिहा, वापस लौटे घर