नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के लिए प्रचार समाप्त हो गया. इस चरण में शनिवार 25 मई को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इनमें बिहार की 8 सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की 4 सीटें और दिल्ली की सभी 7 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, उत्तर प्रदेश की 14 सीटें व पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं. इन 58 लोकसभा क्षेत्रों से 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा.
ओडिशा में छठे चरण में होने वाले 6 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार समाप्त हो गया. 25 मई को आम चुनाव के साथ ही राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर व कटक लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है. यह चरण केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा नेता भर्तृहरि महताब, अपराजिता सारंगी, संबित पात्रा, बीजद संगठन महासचिव प्रणब प्रकाश दास सहित कई दिग्गजों के साथ महत्वपूर्ण चुनावी लड़ाई का गवाह बनने के लिए तैयार है.
इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर होना है मतदान-
यूपी-
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (एससी) व भदोई शामिल हैं.
दिल्ली-
चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली.
हरियाणा-
अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुडग़ांव, फऱीदाबाद.
पश्चिम बंगाल-
तमलुक, कांथी, घाटल, झाडग़्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर.
झारखंड-
गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर.
बिहार-
वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान, महाराजगंज.
जम्मू एवं कश्मीर-
अनंतनाग-राजौरी
ओडिशा-
भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक, संबलपुर.
दिल्ली-UP-हरियाणा समेत इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, दक्षिण में भारी बारिश का रेड अलर्ट
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में लिया
दिल्ली शराब घोटाला: ED ने पहली बार किसी पार्टी को बनाया आरोपी, चार्जशीट में AAP व केजरीवाल पर आरोप
दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी, 21 गाडिय़ां मौके पर पहुंची