नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता ने आज आम लोगों से जुडऩे के लिए दिल्ली मेट्रो सफर किया. मेट्रो में यात्रा करते गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
मेट्रो में सफर के दौरान राहुल गांधी ने आम लोगों से बातचीत कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. वे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ मंगोलपुरी में एक रैली के लिए जा रहे थे. दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और आज प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगातार संविधान को फाडऩे और फेंक देने की इच्छा रखने का आरोप लगाते हुए इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव इसकी रक्षा की लड़ाई है. आज पूर्वोत्तर दिल्ली के दिलशाद गार्डन में पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में एक चुनावी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा संविधान को बदलने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा हमेशा संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहते थे.
उन्होंने न तो भारतीय संविधान और न ही भारतीय ध्वज को कभी स्वीकार किया. इस चुनाव में आखिरकार उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि वे इसे बदलना चाहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा इस चुनाव में लड़ाई भारतीय संविधान की रक्षा के लिए है. यह महज एक किताब नहीं है. हमारा संविधान गांधी, अंबेडकर और नेहरू की हजारों साल की वैचारिक विरासत को समेटे हुए है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा ने आखिरकार इस चुनाव में संविधान को बदलने की अपनी इच्छा को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा संविधान को बदलने का प्रयास करती है तो उसे राजनीतिक विरोधियों और लाखों नागरिकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. गांधी ने कहा मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आपमें ऐसा करने (संविधान बदलने) की हिम्मत नहीं है. अगर आप ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो आपको हमारा और भारत के मूल लोगों का सामना करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली, UP-MP समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कार्रवाई, दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में लिया
दिल्ली शराब घोटाला: ED ने पहली बार किसी पार्टी को बनाया आरोपी, चार्जशीट में AAP व केजरीवाल पर आरोप
दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस में लगी भीषण आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी, 21 गाडिय़ां मौके पर पहुंची