रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली के पास छींद मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार शुक्रवार की देर रात पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बेहतर उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा क्षेत्र के ग्राम निवासी महेन्द्र यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ सीहोर अपनी बहन के यहां मकान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से लौटते समय रात करीब साढ़े 11 बजे एनएच 45 पर बरेली-उदयपुरा के बीच उनकी कर छींद मोड़ पर पुलिया से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के समय कार में चार लोग सवार थे.
सूचना मिलने पर बरेली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला, लेकिन गंभीर चोटें आने की वजह से 38 वर्षीय महेन्द्र यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव, 35 वर्षीय राजेश यादव पिता मुन्नालाल यादव व 28 वर्षीय राजा पुत्र शंकरलाल यादव की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक यशवंत धाकड़ को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बरेली से भोपाल रेफर किया गया है. यशवंत को भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया है.
एयरबैग खुले, पर नहीं बची जान
दुघर्टनाग्रस्त हुई कार की रफ्तार किस कदर तीव्र थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के सुरक्षा फीचर भी युवकों की जान बचने में असफल रहे. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि कार के एयर बैग खुले हैं. इसके बावजूद कार में बैठे तीन लोगों की जान चली गई.
एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता
एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू
एमपी : इंदौर से अशोकनगर जा रही बस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत और 40 घायल
एमपी: डिंडौरी में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, नव-विवाहिता की मौत, 30 घायल
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा