पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित चांदरानी बरगांव समनापुर में आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में नव-विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 30 लोगों को चोटें आई. वाहन पलटते देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर 6 घायलों की हालत को देखते हुए डिंडौरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम अंडई से पिकअप वाहन से बारात चकवार गांव पहुंची. जहां से आज विदा के बाद दुल्हन को लेकर सभी बाराती वाहन से अंडई गांव के लिए रवाना हुए. पिकअप वाहन जब चकवार से कुछ ही दूर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने से बुधवारिया पति फ ग्गनसिंह उम्र 19 वर्ष की मौत हो गई. वहीं अन्य 30 बारातियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर 6 घायलों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतका बुधवारिया बाई की करीब एक माह पहले ही फग्गनसिंह से शादी हुई थी. फग्गन अपनी पत्नी के साथ चाचा के लड़के मानसिंह की बारात में गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!
एमपी हाईकोर्ट ने प्रेंग्नेंसी बाइबल पर करीना कपूर को जारी किया नोटिस, किताब को बताया तीसरा बच्चा
एमपी: 15 माह के मासूम बच्चे ने निगल लिया ब्लेड, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!