गुजरात में 3 बच्चे पैदा करने वाले भाजपा पार्षदों पर बड़ी कार्रवाई, पद छीने, अयोग्य करार घोषित

गुजरात में 3 बच्चे पैदा करने वाले भाजपा पार्षदों पर बड़ी कार्रवाई, पद छीने, अयोग्य करार घोषित

प्रेषित समय :15:23:36 PM / Sat, May 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अहमदाबाद. गुजरात में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के दो पार्षदों से पद छीन लिए गए और उन्हें अयोग्य करार दे दिए गए. उन्होंने गुजरात नगर पालिका अधिनियम 1963 का उल्लंघन किया है. इस पर जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से पार्षदों को पदमुक्त कर दिया. तीन बच्चे पैदा करने पर भाजपा पार्षदों पर यह कार्रवाई की गई है.

गुजरात के अमरेली जिले में दामनगर नगर पालिका स्थित है. दामनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से खिमा कासोटिया और वार्ड नंबर 3 से मेघना बोखा पार्षद हैं. दोनों पहली बार पार्षद बने थे. दोनों भाजपा पार्षदों ने 2021 के निकाय चुनाव में अपने हफलनामे में बताया कि उनके पास दो बच्चे हैं. तीसरे बच्चे पैदा करने पर अमरेली जिला कलेक्टर अजय दहिया के कार्यालय ने दोनों पार्षदों को अयोग्य घोषित कर दिया.

अयोग्य घोषित होने के बाद क्या बोले पार्षद?

अयोग्य घोषित होने के बाद खिमा कासोटिया ने बताया कि मुझे दो-बच्चों के नियम कानून के बारे में नहीं पता था. अगर पार्षद बनने के बाद तीसरा बच्चा पैदा होता है तो अयोग्य घोषित करने वाली कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कलेक्टर द्वारा अयोग्य ठहराए गए फैसले का अध्ययन करेंगे और फिर आगे का रास्ता तय करेंगे.

अयोग्य पार्षद के पति ने कलेक्टर के आदेश पर उठाया सवाल

अयोग्य पार्षद मेघना बोखा के पति अरविंद ने कहा कि वे कलेक्टर के आदेश को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कलेक्टर के आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर नगर पालिका के सदस्य के रूप में सेवा करते समय तीसरा बच्चा पैदा होता है तो इसका पार्षदी पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए. अगर तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने के लिए किसी को अयोग्य ठहराने वाला कोई नियम है तो उसके खिलाफ कोर्ट नहीं जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में बड़ा हादसा: पोइचा घूमने आए 8 लोग नर्मदा में डूबे, सूरत के थे रहने वाले

गुजरात: नवसारी बीच पर तीन परिवारों के 7 लोग डूबे, मां-दो बेटों समेत 4 लापता, 3 को होमगार्ड ने बचाया