MP: दमोह में बम विस्फोट से रामलीला कलाकार घायल, जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर, हालत अत्यंत गंभीर

MP: दमोह में बम विस्फोट से रामलीला कलाकार घायल, जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर, हालत अत्यंत गंभीर

प्रेषित समय :16:46:56 PM / Sat, May 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर. एमपी के दमोह स्थित ग्राम कल्याणपुरा नरसिंहगढ़ में बीती रात 12 बजे के लगभग चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. जब लोगों ने बम के धमाके की आवाज सुनी, लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि रामलीला कलाकार रामजी मिश्रा गंभीर हालत में झुलसे पड़े थे. रामजी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल्याणपुर गांव नरसिंहगढ़ में रामलीला का आयोजन किया गया ािा, जिसमें पथरिया रोड गढ़ा कोटा निवासी रामजी पिता रामकिशन मिश्रा उम्र 43 वर्ष अभिनय कर रहे थे. जहां पर रामलीला चल रही थी, वहीं एक कमरे में रामजी किसी काम से गए थे, जहां पर उनका पैर विस्फोट सामग्री पर पड़ा तो विस्फोट सामग्री धमाके के साथ फट गई, जिसकी चपेट में आने से रामजी गंभीर रुप से घायल हो गए. कमरे से बम के धमाके की आवाज सुनकर रामलीला के कलाकारों सहित अन्य लोग घबरा गए. सभी लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि रामजी मिश्रा झुलसे हुए छटपटा रहे थे. उन्हे दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर रामजी की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने उस कमरे को सील कर दिया है जहां पर बम फटा है. गांव में अब इस बात की चर्चा है कि इतना घातक विस्फोटक यहां पर आया कैसे, कौन ने रखा था. हर तरफ इस बात को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला

एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता

एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू

एमपी : इंदौर से अशोकनगर जा रही बस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत और 40 घायल

एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 47.5 रहा, भिंड 46, भोपाल-इंदौर 43, जबलपुर में पारा 41 डिग्री रहा