पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब एनकेजे थाना में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए तीन युवक हथकड़ी छुड़ाकर भाग निकले. थाना से भागे तीनों युवक सीसीटीवी में कैद हो गए है. अब तीन दिन से पुलिस कर्मियों ने युवकों की पूछताछ करने में जुटी है. वहीं इस मामले में थाना से लेकर संभाग तक के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है. लेकिन पुलिस कर्मियों के बीच ही यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है.
खबर है कि एनकेजे थाना पुलिस द्वारा चोरी के मामले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए दो-तीन दिन से बिना किसी लिखापढ़ी के बिठाए रही. पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की करीब एक दर्जन चोरी की वारदातें करना स्वीकार की थी. एनकेजे थाना पुलिस इस पहले संदिग्धों से पूछताछ करती इससे पहले वे हथकड़ी छुड़ाकर तीन दिन पहले शाम को मौका पाकर भाग निकले. संदिग्धों के थाना से भागने की खबर से हड़कम्प मच गया, आनन-फानन पुलिस की टीमों को दौड़ाया गया, लेकिन संदिग्ध पुलिस की पकड़ से दूर है. संदिग्धों के भागने की घटना थाना के सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. इस मामले को इसलिए दबा दिया गया क्योंकि थाना में संदिग्धों को लेकर कोई भी लिखापढ़ी नहीं की गई थी. वहीं पुलिस की टीमें संदिग्धों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस घटना के बाद एनकेजे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए है. थाना में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी संदिग्ध भाग निकले, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है. इस मामले को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए है, लेकिन पुलिस विभाग में ही संदिग्धों के भागने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला
एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता
एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू
एमपी : इंदौर से अशोकनगर जा रही बस पुलिया से नीचे गिरी, दो की मौत और 40 घायल