जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्कूलों में फीस वृद्धि और किताब प्रकाशन को लेकर करीब 3 माह से स्कूलों की जांच चल रही थी, जिसमें कलेक्टर ने एक जांच कमेटी बनाई और कमेटी ने जांच की जांच के दौरान मामले में स्कूल संचालक और प्रकाशक के बीच सांठगांठ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 11 स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,
और सुबह क्राइम ब्रांच की टीम स्कूल संचालक और प्रिंसिपलों के यहां पहुंच गई और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिन स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इनमें 1. क्राइस्ट चर्च वॉइस स्कूल, 2. ज्ञान गंगा स्कूल, 3. स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, 4. लिटिल वार्ड स्कूल, 5. चेतन्य स्कूल, 6. सेंट अलोसियस स्कूल सल्लीवारा, 7. सेट अलोसियायस घमापुर, 8. सेट अलोसियस सदर, 9. क्राइस्टचार्च घामपुर हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर जैन कल्याण स्कूल की छात्राओं ने मेरिट में अपना स्थान बनाया