मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 29 मई को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 667 अंक फिसलकर 74,502 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की गिरावट रही. ये 22,704 के स्तर पर बंद हुआ. ये लगातार तीसरा दिन है जब शेयर बाजार मे गिरावट रही.
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. यह 17.10 रुपए बढ़कर 359.45 रुपए पर बंद हुआ. कल (मंगलवार) खबर आई थी कि अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, पेटीएम ने इस तरह कि किसी भी डील से इनकार किया है.
आईआरसीटीसी के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
आईआरसीटीसी का शेयर 38.50 रुपए की गिरावट के साथ 1,044.60 रुपए पर बंद हुआ. आईआरसीटीसी ने कल अपने नतीजे जारी किए थे. इसके अनुसार आईआरसीटीसी का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 278 करोड़ रहा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 28 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 220 अंक फिसलकर 75,170 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 44 अंक की गिरावट रही. ये 22,888 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट : सेंसेक्स 52 अंक फिसलकर 73,953 पर बंद, कोल इंडिया के शेयर में 4.49% की तेजी रही
शेयर मार्केट: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा, निफ्टी 22450 के पार
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 328 अंक चढ़कर 73,104 पर बंद, निफ्टी में भी 113 अंक की तेजी
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 73,466 पर बंद, निफ्टी फ्लैट 22,306 के स्तर पर हुआ क्लोज