शेयर मार्केट: सेंसेक्स 88 अंक चढा, निफ्टी में 35 अंक की तेजी रही, मार्केट में दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हुए

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 88 अंक चढा, निफ्टी में 35 अंक की तेजी रही, मार्केट में दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हुए

प्रेषित समय :15:26:37 PM / Sat, May 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज शनिवार 18 मई को मामूली तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 74,005 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही. ये 22,502 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है.

स्पाइसजेट शेयर में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. इसका शेयर आज 2.93 रुपए (4.90 प्रतिशत) बढ़कर 62.67 रुपए पर कारोबार कर रहा है. कल, शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले में एयरलाइन के मालिक अजय सिंह को राहत दी थी.

बाजार में सपाट कारोबार के कारण

आज 45-45 मिनट के दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन है. निवेशक इनमें ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं. इस कारण बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिकी बाजार में भी शुक्रवार को फ्लैट कारोबार ही देखने को मिला था. डाओ जोंस 0.34 प्रतिशत (135 अंक) चढ़कर बंद हुआ था. वहीं नैस्डेक लगभग सपाट रहा. एसएंडपी 500 में भी 0.12 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही थी.

आज बाजार में दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए

शेयर बाजार आज यानी शनिवार को छुट्?टी के दिन भी ओपन हुआ. इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हुए. पहला फेज -45 मिनट का सेशन होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू और 10.00 बजे तक हुआ. वहीं दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12.30 बजे तक चला. डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया गया.

प्राइमरी साइट के फेल्योर को हैंडल करने की टेस्टिंग

स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया है. ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की गई. स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (पीआर) से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा. डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है. यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला

शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22475 के पार पहुंचा

शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव