रेल यात्री सावधान: छुट्टियों में भी नहीं चला रहे ट्रेन, 20 दिन का मेगा ब्लॉक, 16 गाडिय़ां रद्द, 8 के बदले रूट

रेल यात्री सावधान: छुट्टियों में भी नहीं चला रहे ट्रेन, 20 दिन का मेगा ब्लॉक, 16 गाडिय़ां रद्द, 8 के बदले रूट

प्रेषित समय :15:06:47 PM / Tue, Jun 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. जिस समय हजारों यात्री गर्मी की छुट्टी बिता कर अपने शहरों के लिए वापसी करते हैं, उस दौरान सिकंदराबाद रेलवे में बड़ा ब्लॉक लेने का ऐलान कर दिया गया है. इससे दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के यात्री परेशानी में घिर गए हैं. क्योंकि, पहले से कंफर्म टिकट ले चुके यात्रियों की ट्रेनें कैंसिल होने के साथ ही कंफर्म टिकट बेकार हो गए. अब उन हजारों यात्रियों के सामने नए सिरे से दूसरी ट्रेनों में टिकट कराने की नौबत है, परंतु किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है.

दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन सिकंदराबाद रेल रेलवे के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम कराने के लिए 17 जून से 06 जुलाई तक यानी कि 20 दिनों तक अलग-अलग तारीखों पर 16 ट्रेनें कैंसिल होंगी और इस दौरान 8 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाने का शेड्यूल जारी किया है. ब्लॉक लेकर तीसरे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रायपुर और बिलासपुर से होकर आने-जाने वाली ये सभी ट्रेनें प्रभावित होने जा रही हैं.

ये ट्रेनें इन तारीखों में रहेंगी रद्द

25 जून एवं 02 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्स रद्द.
23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्स रद्द.
24 जून एवं 01 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्स रद्द.
26 जून एवं 03 जुलाई को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द.
26, 29 जून एवं 03, 06 जुलाई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द.
24, 27 जून एवं 01 व 04 जुलाई को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्स रद्द.
26 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द.
28 जून को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द.
22 एवं 29 जून को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द.
25 जून एवं 02 जुलाई को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द.
24, 26 जून एवं 01, 03 जुलाई को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द.
26 जून एवं 03 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी.
28 जून एवं 05 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द.

ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

22 जून एवं 05 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी. इसी रास्ते यह ट्रेन दिल्ली तरफ से विशाखापट्टनम आएगी.
27 जून एवं 04 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयव-रायगढ़ टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
23 एवं 30 जून को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम 56 विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी. 23 एवं 30 जून को पुरी से चलने वाली 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
26 जून एवं 03 जुलाई को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़- रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी . 24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.

ये गाडिय़ां रद्द रहेंगी

5 जून को टाटानगर व इतवारी से रवाना होने वाली 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 5 जून को टाटानगर व बिलासपुर से रवाना होने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलकर्मी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, ताकि उसकी जगह नौकरी मिल सके, तीन गिरफ्तार

यूपी: अमेठी में बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े कई वाहनों को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

हिमाचल में आग: शिमला में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग, इमरजेंसी में रोकनी पड़ी ट्रेन

Moana 2: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 'मोआना 2' का ट्रेलर हुआ जारी

गर्मी के प्रकोप से रेल कर्मचारियों के बचाव हेतु आवश्यक उपाये करने के लिए यूनियन ने उठाई अवाज-प्रशासन ने प्रारंभ किये राहत के उपाय