मुंबई. इस लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को कई राज्यों में निराशा हाथ लगी है और पिछले चुनाव की तुलना में सीटें कम हुई हैं, उसके बाद पार्टी के भीतर से पहली इस्तीफे की पेशकश की गई है. महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें घटने की जिम्मेदारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ऊपर ली है. उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेता के तौर पर इस हार की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं.
राजनीतिक स्थिरता को लेकर ये कहा
देवेंद्र फडणवीस ने कहा महाराष्ट्र में चूंकि एक प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सारी जिम्मेदारी एक लीडर के रूप में मेरे ऊपर थी, ऐसे में महाराष्ट्र में हमें जो एक तरह से हार मिली है, भाजपा को कम सीटें मिली है, उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है, कहां कमी हुई है, उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. मैं भागने वाला आदमी नहीं हूं और जोरों से मैदान में उतरूंगा. हमारी पूरी पार्टी को साथ में लेकर हम लोग वापस नई रणनीति तैयार करेंगे. नई रणनीति के साथ जनता के बीच में हम लोग जाएंगे और जनता के विश्वास को फिर से स्थापित करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : सांगली में नहर में 10 मीटर नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के परिणाम किए जारी, 95.81% छात्र हुए उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्ट
महाराष्ट्र : पुणे पोर्श कार हादसे में अब नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को बनाया था बंधक