नई दिल्ली. नीदरलैंड्स ने अपनी गेंदबाजी के जोर पर T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया है. उसने अपने पहले मैच में नेपाल को 6 विकेट से हराया. नीदरलैंड्स ने ये मुकाबला 8 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. इस मैच की खास बात ये रही कि ये T20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेला सबसे कम स्कोर वाला मैच रहा. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर इस मैच में सिर्फ 215 रन बनाए. मुकाबले में नेपाल ने पहले बैटिंग की. वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. नेपाल की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाए. जवाब में 107 रन के मिले लक्ष्य को नीदरलैंड्स ने 6 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. उसने 4 विकेट पर 109 रन बनाए.
नीदलैंड्स ने मैच में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिन्होंने नेपाल की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. नीदरलैंड्स के 5 में से 4 गेंदबाजों ने मिलकर नेपाल के सारे 10 विकेट उड़ा डाले. नीदरलैंड्स के सबसे सफल गेंदबाज लोगान वैन वीक रहे, जिन्होंने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 4 विकट लिए. उनके अलावा टिम प्रिंगल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पॉल वैन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो वहीं लीड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. नेपाल का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा, जो इन गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर पाए. कप्तान रोहित पौडेल ही इकलौते ऐसे रहे, जिन्होंने थोड़ा बहुत साहस दिखाया और सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
107 रन चेज करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए उसके ओपनर मैक्स ओ डाउड ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. वो आखिर तक नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. नेपाल के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले टिम प्रिंगल को नीदरलैंड्स की जीत का हीरो चुना गया. वो प्लेयर ऑफ द मैच बने.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश का 5-0 से किया क्लीन स्वीप
दिल्ली में क्रिकेट मैच में हुआ जमकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या