Share Market: सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, कल 4,389 अंक टूटा था, निफ्टी में भी 735 अंक की बढ़त

Share Market: सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, कल 4,389 अंक टूटा था, निफ्टी में भी 735 अंक की बढ़त

प्रेषित समय :16:20:16 PM / Wed, Jun 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज यानी 5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंक  की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ. कल ये 4,389 अंक गिरा था. वहीं निफ्टी में 735 अंक की बढ़त रही. ये 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी रही. इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 7.75 प्रतिशत चढ़ा. टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. एलटी में मामूली गिरावट रही.

ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर चढ़े

आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं. निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 5.75 प्रतिशत चढा है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 5.13 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं ऑटो, एफएमसीजी इंडेक्स में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.

बाजार में तेजी के प्रमुख कारण

- कम बहुमत के बावजूद, उम्मीद की जा रही है कि कुछ बदलावों के साथ मोदी 2.0 का नीतिगत एजेंडा (निवेश-आधारित विकास, कैपेक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग, आदि) जारी रहेगा.
- लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन कल यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था. इसलिए निवेशक बॉटम-फिशिंग कर रहे हैं.
- एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम के शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स बढ़ा है. बाजार को बढ़ाने में एचडीएफसी बैंक का कॉन्ट्रिब्यूशन 222 पॉइंट का है. पावर ग्रिड, एसबीआई और एलटी बाजार को कमजोर कर रहे हैं.

रेलवे, डिफेंस और क्कस् शेयरों में गिरावट आ सकती है

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा- कम बहुमत के बावजूद, हम उम्मीद करते हैं कि कुछ बदलावों के साथ मोदी 2.0 का नीतिगत एजेंडा (निवेश-आधारित विकास, कैपेक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग, आदि) जारी रहेगा.

सरकार गठन को लेकर शुरुआती निराशा और चिंता के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि निवेशकों का फोकस फंडामेंटल बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग पर वापस आ जाएगा. हालांकि, रेलवे, डिफेंस और पीएसयू के शेयरों में थोड़ी नरमी दिख सकती है.

कल 4,389 अंक टूटा था सेंसेक्स, निफ्टी 1,379 अंक गिरा

लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन कल यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंक की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 शेयरों में तेजी रही. एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट रही. एलटी, पावर ग्रिड के शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा नीचे थे. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में करीब 5.74 प्रतिशत की तेजी रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में अमंगल: सेंसेक्स 4389 अंक गिरा, निफ्टी भी 1,379 अंक नीचे, निवेशकों के 38 लाख करोड़ डूबे

एक्जिट पोल का असर: शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 76,738 और निफ्टी 23,338 के रिकॉर्ड हाई पर

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 667 अंक फिसलकर 74,502 पर बंद, निफ्टी 183 अंक नीचे