महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-वज्रपात सें सात की मौत, पूरे मानसून में अच्छी वर्षा के आसार

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-वज्रपात सें सात की मौत, पूरे मानसून में अच्छी वर्षा के आसार

प्रेषित समय :18:19:11 PM / Fri, Jun 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. भारत के कई हिस्सों में पूर्व मानसून आने से मौसम में भारी बदलाव आया है. कई हिस्सों में बारिश हुई है, तो कई जगहों पर बाढ़ भी आई है. वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां बिजली भी गिरी है. राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 1 जून से 7 जून के मध्य ही 8 लोगों की जान गई. इसमें से 6 लोग तो बिजली गिरने के कारण मरे हैं.

एक व्यक्ति की बाढ़ में बहने के कारण मौत हुई. तीन अन्य लोग लातूर में बिजली गिरने के कारण मारे गए. झालना, धाराशिव और नांदेड़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

एक महिला बारिश में बह गई, वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति गौशाला ढ़ह जाने से मार गया.  यही नहीं इसके अलावा इस क्षेत्र में लगभग 130 लोगों ने अपनी जान गवांई. राजस्व विभाग की रिपोर्ट की मानें तो झालना, बीड परभणी और हिंगोली जिलों के 6 राजस्व क्षेत्रों में 1 जून से अधिक बारिश हुई.

4 जून को बीड की जियारोई तहसील के थोंडलाई क्षेत्र में सबसे ज्यादा 94 मिमी बारिश दर्ज की गई. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस क्षेत्र में जून में 31.3 मिमी की औसत बारिश होने की संभावना है. लैकन पहले ही सप्ताह में 30 मिमी बारिश हो गई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : सांगली में नहर में 10 मीटर नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा, जीवदानी माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप का दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 7 गंभीर

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के परिणाम किए जारी, 95.81% छात्र हुए उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्ट

महाराष्ट्र : नासिक में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर रेड, 26 करोड़ कैश जब्त

महाराष्ट्र : पुणे पोर्श कार हादसे में अब नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को बनाया था बंधक